महिलाओं एवं पुरषों के लिए उप_निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, PSC
और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती 2020/21
Update नवंबर 01_2021
Up police विभाग में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक police समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2020_21 के अन्तर्गत उपनिरीक्षक कुल 9534 पदों हेतु बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन जारी किया है । दिनाँक 25.02.2021 से 15.08.2021 तक अभ्यर्थियों के online आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
Online लिखित पेपर 03 चरणों में होगा। ये पेपर 12/11/2021 से लेकर 2/12/21 तक 03 पालियों में होंगे । जिनका टाइम टेबल 09 से 11 बजे तक। 12:30 से 02:30 तक और 04:00से 6:00 बजे तक होंगे ।
पहले चरण की परीक्षा Dates 12th-17th नवंबर
दूसरा चरण 19th- 24th Nov 27th Nov
तीसरा चरण 2nd December 2021
Exam की बैच 3 होंगी
अगर किसी पेपर सेंटर मेंकोई टेक्निकल समस्या हुई तो वो पेपर 3 दिसंबर को होगा
Online exam के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को परीक्षा जनपद या नगर की सूचना exam की date से 10 दिन पहले जिला में परीक्षा केन्द्र के नाम या पता की सूचना
03 दिन पहले bord पर प्रकाशित की जायेगी।
Online written exam सम्बन्धित हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पंजीकरण पोर्टल पर 03 दिन पूर्व अपलोड किये जायेंगे जिसमें exam date and परीक्षा केन्द्र का नाम और अन्य सूचना होगी । Student registration पोर्टल पर दिये गये link पर अपना पंजीकरण संख्या तथा DOB अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Up si admit card 2021
ऑनलाइन EXAM में सम्मिलित होने वाले student का पहचान पत्र के रूप में मूल आधार कार्ड और उसकी एक फोटो कॉपी साथ लेकर जाएं । आधार कार्ड की फोटो कापी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर जमा करनी होगी। Student की पहचान हेतु के आधार कार्ड या E_aadhar कार्ड ही स्वीकार किया जायेगा।
अगर online exam के सम्बन्ध में student को यदि कोई समस्या या आपत्ति हो तो इस नंबर 022 62337900 पर सम्पर्क कर बात कर सकते हैं।
ऊपर दी गई जानकारी में अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो इस पर क्लिक करे ।